त्रिशूर (केरल) के एक वृद्धाश्रम में विजयराघवन नामक 79-वर्षीय बुज़ुर्ग और 75-वर्षीय सुलोचना ने शादी की है। इस वृद्धाश्रम को सरकार संचालित करती है और इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे। बकौल रिपोर्ट्स, विजयराघवन 2019 से जबकि सुलोचना 2024 से इस वृद्धाश्रम में रह रहे थे और दोनों की जान-पहचान समय के साथ प्यार में तब्दील हो गई।