हर क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर MM/YY फॉर्मैट में एक्सपायरी डेट छपी होती है जिसके बीतने पर कार्डधारक को बैंक से नया कार्ड लेना पड़ता है। एक्सपायरी डेट से समय-समय पर नए सेफ्टी फीचर्स अपडेट होते हैं और हैकर्स के लिए कार्ड डिटेल चुराना मुश्किल होता है। वहीं, सीवीवी यानी कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू को ऑनलाइन सिक्योरिटी की पहली दीवार माना जाता है।