Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कार्डियोलॉजिस्ट ने बताईं धीरे-धीरे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ाने वाली खानपान की आदतें
short by वेद प्रकाश शर्मा / on Friday, 4 July, 2025
कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर दिमित्री यारानोव ने एक वीडियो में कहा है कि खाने को कुछ गट बैक्टीरिया हार्ट अटैक के खतरे को धीरे-धीरे बढ़ाने वाले कंपाउंड TMAO में बदल देते हैं। उन्होंने कहा, "अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड्स गट बैक्टीरिया में समस्या पैदा कर हृदय बीमारियों का खतरा बढ़ाते हैं। लाल मांस व अंडे खाने को सीमित करें...उनसे TMAO में वृद्धि आ सकती है।"
read more at Hindustan Times