अमेरिका के कार्डियोलॉजिस्ट दिमित्री यारानोव ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि किसी मरीज़ की मौत के बाद डॉक्टर कैसा महसूस करते हैं। उन्होंने लिखा, "जब कोई नहीं देख रहा होता...तो मैं रोता हूं...खुद को दोष देता हूं...सोचता हूं कि क्या मुझसे कोई कमी रह गई?" उन्होंने कहा, "इसे भूल नहीं पाता लेकिन काम करता रहता हूं क्योंकि परवाह करता हूं।"