क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज़, श्री लोटस डेवलपर्स ऐंड रियल्टी और यूरो प्रतीक समेत 7 कंपनियों को आईपीओ के लिए सेबी से मंज़ूरी मिल गई है। अन्य कंपनियों में कैलिबर माइनिंग ऐंड लॉजिस्टिक्स, जारो इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट ऐंड रिसर्च, जेसन्स इंडस्ट्रीज़ और जेम एरोमैटिक्स शामिल हैं। अक्टूबर-2024 से जनवरी-2025 के बीच इन कंपनियों ने सेबी के पास दस्तावेज़ जमा किए थे।