आईपीएल-2025 के फाइनल में मंगलवार को पीबीकेएस के खिलाफ मैच में आरसीबी के ऑल-राउंडर क्रुणाल पंड्या को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। इसके साथ ही पंड्या आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने दो फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीता हो। उन्होंने 2017 आईपीएल फाइनल में भी 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीता था।