इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, गोकर्ण (कर्नाटक) में एक गुफा में रहती मिली 40-वर्षीय रूसी महिला नीना कुटीना के बच्चों का पिता एक इज़रायली कारोबारी है। बकौल नीना, उसने एक बच्ची को जन्म गोवा में एक गुफा में रहने के दौरान दिया था। नीना ने बताया कि कारोबारी से उसकी मुलाकात 7-8 साल पहले हुई थी।