फिल्ममेकर दीपिका नारायण भारद्वाज ने कॉमेडियन स्वाति सचदेवा का 'मम्मी पक्का मेरा वाइब्रेटर उधार मांगने वाली हैं' वाला वीडियो ट्वीट कर लिखा है, "समय रैना व रणवीर अलाहबादिया पर तो...कार्रवाई हो गई…इनके ऊपर भी होगी?" अलाहबादिया द्वारा माता-पिता के सेक्स पर टिप्पणी किए जाने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था और सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई थी।