अधिकारियों ने बताया है कि 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान का दूसरा ब्लैक बॉक्स (कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर) बरामद कर लिया गया है। इससे पहले फ्लाइट का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर बरामद किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लैक बॉक्स से मिली जानकारी से हादसे के कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी।