सरकार ने एअर इंडिया प्लेन क्रैश को लेकर कहा है, "ब्लैक बॉक्स से क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल निकाल लिया गया है और...मेमोरी मॉड्यूल का डेटा डाउनलोड कर लिया गया है।" सरकार ने कहा, "कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर्स और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर्स से प्राप्त डेटा का आकलन किया जा रहा है...इससे क्रैश से पहले हुई घटनाओं के क्रम का पता लगाया जाएगा।"