फ्लाइट ट्रैकिंग पोर्टल फ्लाइटरडार24 के अनुसार, अहमदाबाद में टेक ऑफ के बाद एयर इंडिया का विमान क्रैश होने से पहले 625 फीट की ऊंचाई तक गया था जबकि एयरपोर्ट समुद्र तल से 200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। फ्लाइटरडार24 ने बताया कि इसके बाद विमान 475 फीट प्रति मिनट की वर्टिकल स्पीड से नीचे आया।