राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कोलकाता में एक लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर घटना पर चिंता जताई और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के संबंधित प्रावधानों के तहत त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं।