कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की 2 सहायक कंपनियों (बीसीसीएल और सीएमपीडीआई) को शेयर बाज़ारों में सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीआईएल के निदेशक (बिज़नेस डेवलपमेंट) देवाशीष नंदा ने कहा, ''हम जल्द ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल करेंगे।'' उन्होंने बताया कि आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर की नियुक्ति हाल ही में हुई है।