कोलंबिया में कैनो क्रिस्टल्स नदी में पांच रंगों का पानी बहता है। नदी का पानी लाल, पीला, हरा, नीला और काला दिखाई देता है जो मैकेरेनिया क्लेविगेरा नामक पौधे के कारण होता है और नदी के तल पर बढ़ता है। पानी में यह रंग सितंबर से नवंबर के बीच दिखाई देते हैं जब पानी का स्तर कम हो जाता है।