Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कैलाश मानसरोवर की यात्रा 5 साल बाद जून से होगी शुरू
short by प्रियंका वर्मा / on Saturday, 26 April, 2025
कैलाश मानसरोवर यात्रा 5-वर्ष के अंतराल के बाद जून से शुरू होगी जो अगस्त, 2025 तक जारी रहेगी। विदेश मंत्रालय के अनुसार, आवेदन स्वीकार करने के लिए https://kmy.gov.in वेबसाइट ओपन कर दी गई है। बकौल मंत्रालय, 50 तीर्थयात्रियों वाले 5 जत्थे लिपुलेख दर्रे (उत्तराखंड) से और 50 तीर्थयात्रियों वाले 10 जत्थे नाथू ला दर्रे (सिक्किम) को पार करते हुए जाएंगे।