Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
केले का आर्टवर्क ₹52 करोड़ में खरीदने वाले क्रिप्टो ऑन्ट्रप्रेन्योर ने उसे खाया
short by रौनक राज / on Friday, 29 November, 2024
दीवार पर डक्ट टेप से चिपकाए गए केले का आर्टवर्क ₹52 करोड़ से अधिक में खरीदने वाले क्रिप्टो ऑन्ट्रप्रेन्योर जस्टिन सन ने उस केले को खा लिया है। सन ने दर्जनों पत्रकारों और इन्फ्लुएंसर्स के सामने हॉन्ग-कॉन्ग के सबसे महंगे होटलों में से एक में उस केले को खाया। सन ने कहा, "यह अन्य केलों से काफी बेहतर है।"