पटना (बिहार) में ग्रामीण कार्य विभाग में कार्यरत एक इंजीनियर ने ईओयू की छापेमारी से पहले पकड़े जाने के डर से कथित तौर पर ₹2-3 करोड़ कैश जला दिए हैं। विनोद राय नामक इंजीनियर ने नोट जलाने के लिए पत्नी का इस्तेमाल किया जिसने घर में अकेली होने का बहाना करके अधिकारियों को रातभर घर में घुसने नहीं दिया।