'नेचर' में प्रकाशित शोध में दावा किया गया है कि कोविड-19 और इन्फ्लूएंज़ा जैसे वायरस फेफड़ों में निष्क्रिय पड़ी ब्रेस्ट कैंसर की कोशिकाओं को सक्रिय कर सकते हैं। शोध से जुड़े जूलियो अगीरे-घिसो ने कहा है, "कैंसर सर्वाइवर्स को इन वायरस से अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।" शोधकर्ताओं ने चूहों पर सार्स-कोविड 2 और इन्फ्लूएंज़ा वायरस का परीक्षण किया था।