Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कोविड-19 के नए वेरिएंट 'निम्बस' ने बढ़ाई चिंता, गले में तेज़ दर्द है लक्षण; WHO अलर्ट
short by खुशी / on Thursday, 19 June, 2025
अमेरिका में कोविड-19 का नया वेरिएंट 'निम्बस' (एनबी.1.8.1) सामने आया है जो तेज़ी से फैल रहा है। इसके मरीज़ों में गले में तेज़ दर्द के नए लक्षण देखे गए हैं और डब्ल्यूएचओ व अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसियां इस पर नज़र बनाए हुए हैं। एक नए डेटा के अनुसार, अमेरिका में कोविड-19 के एक तिहाई मामलों के लिए नया वेरिएंट ज़िम्मेदार है।