आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर के अंदर रील बनाए जाने का मामला विवादों में है। मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने कहा कि मंदिर में मोबाइल या कैमरा ले जाना प्रतिबंधित है। उन्होंने मामले की जांच के लिए पुलिस और सीआरपीएफ को पत्र लिखा है और कार्रवाई की मांग की है।