इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष की मांग खारिज कर दी है। हिंदू पक्ष की मांग थी कि शाही ईदगाह को विवादित ढांचा घोषित किया जाए। हिंदू पक्ष के वकील महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा था कि वहां पहले मंदिर था और इसके मस्जिद होने का कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं हो पाया है।