Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कृष्णा भाई ने बेइज़्ज़ती करवा-करवा के 20-20 घर बनवा लिए: लोगों के ताने पर अभिषेक कुमार
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Saturday, 14 June, 2025
अभिनेता अभिषेक कुमार ने टीवी शो 'लाफ्टर शेफ' में अपने सह-प्रतिभागी व कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक पर मज़ाकिया टिप्पणी की है। 'बिग बॉस 16' में लड़ाइयां और सह-प्रतिभागियों की रंजिश झेल चुके अभिषेक ने कहा, "पहले लोगों के ताने चुभते थे लेकिन धीरे-धीरे हैंडल करना सीख लिया...कृष्णा भाई ने अपनी बेइज़्ज़ती करवा-करवा के 20-20 घर बनवा लिए।"