ऐक्टर-कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने बताया है कि जब वह वीडियो कॉल पर एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म के लिए ऑडिशन दे रही थीं तब कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं। उन्होंने कहा, "एक शख्स (कथित फिल्ममेकर) ने मुझसे कहा कि तुम्हें 50-वर्ष के आदमी को रिझाना है। मानो, वह मैं हूं। तुम इसके लिए कपड़े उतार सकती हो।"