नोएडा के डीएलएफ मॉल के लिए ज़मीन के बदले एक किसान रेड्डी विरेन्ना को ₹295 करोड़ का मुआवज़ा देने के अपने पिछले आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर फिर जांच करने को कहा है। दरअसल, एक अन्य किसान ने मुआवज़ा मांगकर दावा किया कि विरेन्ना ने झूठे तथ्य दिखाकर अकेले मुआवज़ा लिया जबकि ज़मीन में दो और साझेदार हैं।