एटा (यूपी) से कश्मीर घूमने गया सीए अरविंद अग्रवाल का परिवार पहलगाम आतंकी हमले से बाल-बाल बचा है। अरविंद ने बताया कि उनका परिवार गुलमर्ग में था और नाश्ता करने में अधिक समय लगने के कारण वह पहलगाम के लिए थोड़ी देर बाद निकले। गोलीबारी की खबर मिलते ही पहलगाम पहुंचने से पहले ड्राइवर ने उनकी गाड़ी रोक दी।