डॉक्टर रवि गुप्ता ने 'अंडा असली है या नकली' जांचने की एक आसान ट्रिक बताई है। उन्होंने कहा, "अपने फोन की फ्लैश लाइट ऑन करें और उस पर अंडा रखें। अगर क्लियर ग्लो दिख रहा है तो अंडा सही है और अगर कुछ दिखे तो अंडा खराब है। अंडे से काला जैसा कुछ निकले तो यह पुराना या खराब है।"