स्मार्टफोन के डाटा का बैकअप रखने के लिए गूगल ड्राइव, आईक्लाउड और वनड्राइव जैसे विकल्प मौजूद हैं। सेवा चुनते समय स्टोरेज की क्षमता, कीमत, सुरक्षा फीचर जैसी बातों को ध्यान में रखना चाहिए। इसके साथ ही बैकअप को मैन्युअल करने के बजाय ऑटोमेट तरीके से करें, स्टोरेज को मैनेज करें और समय-समय पर बैकअप की स्थिति की जांच करते रहें।