Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कैसा रहा रोहित शर्मा का टेस्ट करियर?
short by अनुज श्रीवास्तव / on Wednesday, 7 May, 2025
रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 12 शतक व 18 अर्धशतक जड़े जबकि उनका सर्वाधिक स्कोर 212 रहा। रोहित ने 24 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिनमें उन्हें 12 में जीत और 9 में हार मिली जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। उन्होंने टेस्ट में 2-विकेट भी लिए।
read more at espncricinfo