हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों ही भाषाओं में तीनपहिया गाड़ियों के लिए ‘रिक्शा’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, यह ना तो अंग्रेज़ी का शब्द है और ना ही हिंदी का। भाषा विशेषज्ञों के मुताबिक, रिक्शा शब्द की उत्पत्ति जापानी भाषा के ‘jinrikisha’ (जिंरिकिशा) शब्द से हुई है जिसका अर्थ होता है ‘इंसान द्वारा खींचा जाने वाला वाहन’।