केरल कांग्रेस के 'बीड़ी और बिहार दोनों ही B से शुरू होते हैं' वाले पोस्ट पर बीजेपी और जेडीयू ने नाराज़गी जताई है। बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लिखा, "पहले प्रधानमंत्री जी की माता जी का अपमान और अब बिहार का...यही कांग्रेस का असली चरित्र है।" पोस्ट पर विवाद छिड़ने के बाद कांग्रेस ने माफी मांग ली है।