बीबीसी की रिपोर्ट में महाकुंभ भगदड़ में 82 लोगों की मौत होने के दावे पर कांग्रेस ने कहा है, "लोगों की जान की कीमत लगाई गई...अपनी खोखली छवि बचाई गई।" पार्टी ने कहा, "यूपी की बीजेपी सरकार भगदड़ के मृतकों की संख्या छिपाने में क्यों लगी रही? लोगों की मौत से ज़्यादा सरकार को अपनी छवि की क्यों पड़ी थी?"