कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपनी पार्टी के सांसद शशि थरूर का नाम लिए बगैर कहा है, "कांग्रेस में होने और कांग्रेस का होने में ज़मीन-आसमान का फर्क है।" उन्होंने कहा कि सरकार ध्यान भटकाने का खेल खेल रही है। गौरतलब है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देने के लिए बनाए गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर भी शामिल हैं।