दिल्ली में सोमवार को सुबह की सैर पर निकलीं कांग्रेस सांसद आर सुधा की सोने की चेन स्नैचर ने छीन ली। दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल राज्य में अबतक स्नैचिंग के 2,503 मामले दर्ज हो चुके हैं यानी औसतन हर दिन 14 घटनाएं हुई हैं। स्नैचर अक्सर चोरी की गाड़ियों और अंधेरे इलाकों का इस्तेमाल करते हैं।