फ्रांस की खाद्य सुरक्षा एजेंसी ANSES की स्टडी के मुताबिक, कांच की बोतलों में रखे पेय पदार्थों में प्लास्टिक की बोतलों या धातु के डिब्बों की तुलना में कई गुना अधिक माइक्रोप्लास्टिक होते हैं। बकौल अध्ययन, कांच की बोतलों में प्रति लीटर 100 माइक्रोप्लास्टिक होते हैं जो प्लास्टिक के कंटेनरों में पाए गए कणों से 50 गुना अधिक है।