शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा है कि शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर नहीं शामिल होंगे। दरअसल, महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे के राज्य की नई सरकार में उप-मुख्यमंत्री या केंद्र में मंत्री बनने की अटकलें हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने 230 सीटों पर जीत दर्ज की है।