गृह मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। अब उन्हें 'Z' श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी जबकि इससे पहले उन्हें एसएसबी के कमांडो सुरक्षा दे रहे थे। 'Z' श्रेणी की सुरक्षा के तहत चिराग की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। फिलहाल, चिराग फ्रांस दौरे पर हैं।