Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
केंद्र सरकार का निर्देश, आपदा-स्तर की तैयारियां रखें टेलीकॉम कंपनियां, रहें सतर्क
short by श्वेता यादव / on Thursday, 8 May, 2025
भारत सरकार ने टेलिकॉम ऑपरेटर्स को आपदा-स्तर की तैयारियां सुनिश्चित करने, देशभर में निर्बाध टेलिकॉम कनेक्टिविटी बनाए रखने और निर्बाध नेटवर्क संचालन की गारंटी के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया है। 7 मई को हुई बैठक में सरकार ने कंपनियों को देशभर में नेटवर्क सुरक्षा को लेकर और ज़्यादा सतर्क रहने का निर्देश दिया है।