राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने कहा है कि 11 जुलाई से कांवड़ियों की सुविधा के लिए दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाएंगे। बकौल एनसीआरटीसी, न्यू अशोक नगर और मेरठ साउथ स्टेशनों के बीच सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक हर 10-मिनट में ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी।