सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों-भोजनालयों पर क्यूआर कोड लगाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर मंगलवार को यूपी सरकार और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्य सरकारों से इस फैसले का कारण पूछा है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल यूपी, उत्तराखंड और एमपी में ऐसे निर्देशों पर रोक लगाई थी।