राज्यसभा की याचिका समिति ने हाल ही में अपनी 163वीं रिपोर्ट में कैंसर के मरीज़ों के लिए डायग्नोस्टिक पैकेज तैयार करने का सुझाव दिया है। वहीं, कैंसर की जांच और स्क्रीनिंग को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी प्रमुख सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ने और सीजीएचएस व ईसीएचएस में भी शामिल करने की सिफारिश की गई है।