रूस ने कैंसर के खिलाफ जंग में सफलता हासिल कर ली है। वहां की फेडरल मेडिकल ऐंड बायोलॉजिकल एजेंसी (एफएमबीए) ने दावा किया है कि कैंसर की वैक्सीन अब इस्तेमाल के लिए तैयार है। एफएमबीए ने बताया कि mRNA-बेस्ड इस वैक्सीन ने सभी प्रीक्लिनिकल ट्रायल्स को सफलतापूर्वक पार कर लिया है जिससे इसकी सुरक्षा और प्रभावशीलता साबित हो गई है।