Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
कैंसर सर्जरी के बाद अस्पताल से घर लौटीं दीपिका कक्कड़, पति शोएब ने कहा- अभी लड़ाई बाकी है
short by ऋषि राज / on Friday, 13 June, 2025
ऐक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ कैंसर सर्जरी के बाद अस्पताल से घर लौट आई हैं। वह बीते 11-दिन से अस्पताल में भर्ती थीं। उनके पति शोएब इब्राहिम ने कहा, "यह सिर्फ एक पड़ाव था, अभी लड़ाई बाकी है।" दीपिका को एक हफ्ते बाद फॉलो-अप चेकअप के लिए दोबारा अस्पताल जाना होगा। शोएब ने फैंस की दुआओं के लिए धन्यवाद भी किया है।