भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने दिवालिया कंपनी जयप्रकाश असोसिएट्स के अधिग्रहण के लिए डालमिया भारत के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी जिसके बाद बुधवार को जयप्रकाश असोसिएट्स के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा। फिलहाल कंपनी के शेयर ₹3.49 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। गौरतलब है कि कंपनी दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत है।