खराब मौसम के बीच भीषण टर्बुलेंस के बाद दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट की बुधवार को श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिनमें यात्री डर के मारे चीखते-चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं। विमान के अगले हिस्से को भी नुकसान पहुंचा लेकिन पायलटों ने विमान को सुरक्षित तरीके से उतार लिया।