Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
खुदरा मंहगाई दर फरवरी में 5.03% के साथ 3 महीने के सर्वोच्च स्तर पर पहुंची
short by जय शंकर ठाकुर / on Sunday, 14 March, 2021
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने कहा है कि खाद्य पदार्थों के ऊंचे मूल्यों के कारण फरवरी में खुदरा मंहगाई दर 5.03% के साथ तीन महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। जनवरी में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मंहगाई दर 4.06% थी। खाद्य और पेय पदार्थों की मंहगाई दर जनवरी के 2.67% के मुकाबले फरवरी में 4.25% हो गई।