इंग्लिश पढ़ाने वाली टीचर नीतू सिंह ने X पर मशहूर शिक्षक खान सर की शादी के रिसेप्शन का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में खान सर की पत्नी एएस खान के चेहरे की झलक दिख रही है। नीतू सिंह ने लिखा, "खान सर और उनकी दुल्हन को बहुत बधाई, इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं।"