खान सर के रिसेप्शन कार्ड की कथित तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है। इसमें लिखा हुआ है, "अल्लाह के करम से हम आपको खान सर और एएस खान के रिसेप्शन में आमंत्रित करते हैं।" रिसेप्शन में वेन्यू की जगह पनाश बैंक्वेट, पटना (बिहार) लिखी हुई दिख रही है। बकौल रिपोर्ट्स, खान सर ने हालिया भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान निकाह किया था।