मशहूर शिक्षक खान सर ने एक इंटरव्यू में पेरेंटिंग टिप्स दिए हैं। उन्होंने कहा, "लोग बच्चों को बहुत लाड-प्यार से रखते हैं...जिस दिन वह तनाव में आएगा...दिल टूटेगा या बिज़नेस में फेल होगा...(वह सुसाइड कर लेगा) क्योंकि बच्चे ने तो कभी दुख झेला नहीं...वह सीधा कंधे पर जाएगा।" उन्होंने कहा कि बच्चे से प्रेम करें लेकिन उन्हें कमज़ोर न बनाएं।