दिल्ली से मेरठ की बस में सवार एक बुज़ुर्ग की बुधवार को सफर के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, करीब 60 किलोमीटर तक वृद्ध का शव सीट पर एक ही मुद्रा में रहा और मेरठ के बस अड्डे पर चालक को बुज़ुर्ग की मौत का पता चला। मृतक के बेटा-बेटी दिल्ली में रहते हैं।