बचे हुए आईपीएल-2025 के मैचों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के शामिल होने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिक्रिया दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, "बोर्ड खिलाड़ियों के व्यक्तिगत निर्णय में उनका समर्थन करेगा कि वे भारत लौटना चाहते हैं या नहीं।" दरअसल, भारत-पाकिस्तान तनाव और आईपीएल के मैचों के रद्द होने के बाद कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे।